Ticker

6/recent/ticker-posts

કોરોનાને કારણે એક જ દિવસમા ૨૦૦૩ મોત

कोरोना वायरस : देश मे संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा साढ़े तीन लाख पार, पिछले 24 घंटे मे 10,974 नए केस व 2003 मौत



  • देश मे कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,54,065 संक्रमित हो चुके है. 
  • पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए 10,974 केस आए. 
  • पिछले 24 घंटों के दौरान देश मे कोरोना वायरस की वजह से 2,003 मौते दर्ज की गई. 

नई दिल्ली : देश मे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,54,065 हो गई है. पिछले 7 दिनों से देश मे हर रोज 10,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. देश मे पिछले 24 घंटों के दौरान नए कोरोना संक्रमण के 10,974 केस दर्ज किए गए है. इसी के साथ मंगलवार को कोरोना वायरस से देश मे 2,003 नई मौते हुई. यह पहली बार है जब देश मे एक दिन मे 2,000 से ज्यादा मौतों का आँकड़ा सामने आया है. 



एक दिन मे 2,003 मौत के आँकड़े का सच 

देश मे ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक दिन मे दो हजार से अधिकलोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई हो. असल में देश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना की वजह से 331 लोगो की मृत्यु हुई थी लेकिन महाराष्ट्र द्वारा पिछले दिनों हुई 1328 मौतों को भी इसमें शामिल किया गया.

इसी के साथ दिल्ली में भी पिछले दिनों हुई 344 लोगो की मौत कोरोना वायरस की वजह से होने की  पुष्टि होने के कारण इन्हे भी कुल आंकड़ों में जोड़ा गया. इस कारण से मौत का आंकड़े में 2,003 की वृद्धि हुई.

रिकवरी रेट बढ़कर 52.79 प्रतिशत हुई  

मंगलवार को देश मे कोरोना वायरस से 7,228 लोग रिकवर हुए. इसी के साथ देश मे कोरोना वायरस की वजह से कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,87,552 हो गई. वही देश मे कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की रिकवर रेट भी बढ़कर 52.79 प्रतिशत हो गई है.  
 

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों की सूची 

राज्य संक्रमित राज्य 
महाराष्ट्र 1,13,4455,537
तमिलनाडू 48,019528
दिल्ली44,6881,837
गुजरात 24,6281,534
उत्तरप्रदेश 14,598435
राजस्थान 13,216308
पश्चिम बंगाल 11,909495
मध्यप्रदेश 11,083476

Post a Comment

0 Comments